an>
Title: Need to build a new building for Kendriya
Vidyalaya Sector 22, Rohini, Delhi and open new Kendriya Vidyalayas in Kirari
and Sector 30, Rohini in Delhi.
डाँ.
उदित राज (उत्तर-पश्चिम
दिल्ली) ः मेरे
संसदीय क्षेत्र
उत्तर-पश्चिम दिल्ली
के सेक्टर 22, रोहिणी
में लगभग 10 साल पहले
शेड में केन्द्रीय
विद्यालय शुरु
हुआ था, जिसकी बिल्डिंग
खतरनाक हो जाने
के कारण इस स्कूल
को केन्द्रीय विद्यालय
सेक्टर 3 की बिल्डिंग
में लगभग 6 साल पहले
शिफ्ट कर दिया
गया था, तभी से यहीं
पर चल रहा है।
यहां
पर अति शीघ्र बिल्डिंग
का पुनर्निर्माण
कराने की आवश्यकता
है। इसके अलावा,
किराड़ी एवं सेक्टर
30 रोहिणी में नया
केन्द्रीय विद्यालय
खोलने की मांग
है। मैं माननीय
मानव संसाधन मंत्री
महोदय का ध्यान
उपरोक्त मुद्दों
की ओर आकर्षित
करते हुए निवेदन
करता हूँ कि अति
शीघ्र संबंधित
अधिकारियों को
निर्देशित किया
जाये।
|
|